भभुआ, फरवरी 7 -- डीडीसी के निर्देश पर भगवानपुर सीओ की जांच में भूस्वामी की शिकायत मिली सही कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड स्थित मझियांव गांव है मामला, एक्शन में प्रशासन भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। दूसरे की भूमि पर इंदिरा आवास का निर्माण कराना लाभुक को महंगा पड़ गया है। मामला भगवानपुर प्रखंड स्थित मझियांव गांव का है। मझियांव गांव के ग्रामीण राधेश्याम तिवारी ने डीडीसी को आवेदन देकर यह शिकायत दर्ज करायी थी कि उनकी जमीन में गांव की ही मुन्नी देवी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान का निर्माण कराया गया है। डीडीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भगवानपुर सीओ से स्थल जांच करायी। सीओ ने जांच में पाया कि मुन्नी देवी ने जिस भूमि पर आवास का निर्माण कराया है, वह जमीन राधेश्याम तिवारी के नाम पर दर्ज है। भू-स्वामी की शिकायत सही पाए जाने एवं सीओ ...