बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- बुलंदशहर। दूसरे की जमीन पर नक्शा पास कराने के मामले में जिला पंचायत की ओर से यशस्वी सिटी संचालकों को नोटिस जारी किया है। साथ ही पांच दिन में जवाब नहीं देने पर नक्शा निरस्त करने की चेतावनी दी है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया कि यशस्वी सिटी कालोनी के प्रोपराइटर यशपाल सिंह को नोटिस जारी किया गया है। आरोप है कि कालोनी के प्रोपराइटर की ओर से किसी अन्य व्यक्ति के कब्जे वाली जमीन पर भी नक्शा पास करा लिया है। साथ ही प्रोविजनरी नक्शा पास कराने के बाद अभी तक दस्तावेज जमा नहीं कराए हैं। गलत ढंग से नक्शा पास कराने को लेकर जिला पंचायत में शिकायत दर्ज कराई गई। अपर मुख्य अधिकारी ने नोटिस जारी करते हुए पांच दिन के अंदर संबंधित दस्तावेज के साथ कार्यालय में जबाव मांगा है। अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि नि...