गंगापार, जुलाई 14 -- सरकार की सख्ती के बावजूद भूमाफिया के हौसले बुलंद हैं। उनकी एक से एक करामात सामने आ रही है। दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि दूसरे की भूमिधरी जमीन को बेच अवैध प्लांटिंग कर घरों का निर्माण करवा दिया है। इसी तरह का एक मामला घूरपुर क्षेत्र के देवरिया गांव में राजस्व टीम की जांच के बाद सामने आया तो भूमाफिया में खलबली मच गई। बारा तहसील के देवरिया घूरपुर निवासी अनिल गिरी, अभिनव गिरी व कुसुम देवी की देवरिया गांव के घूरपुर लालापुर मार्ग पर भूमिधरी जमीन है। उसी जमीन पर भूमाफिया ने दबंगई से बेच अवैध प्लाटिंग शुरू कर दी। जानकारी पर पीड़ितों ने स्थानीय प्रशासन से शिकायत की। लेकिन रसूखदार भूमाफिया के दबाव के चलते पीड़ित को न्याय नहीं मिल सका। तो पीड़ित ने बारा तहसील के न्यायालय में धारा 24 दाखिल कर पैमाइश कराने की अपील की। इस बीच न्या...