उन्नाव, फरवरी 23 -- उन्नाव, संवाददाता। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के तकिया चौराहा स्थित अंग्रेजी शराब ठेका पर शुक्रवार रात दूसरे की बोतल उठाने की शिकायत पर तीन युवक ने सेल्समेन से मारपीट की। बचाने आए भाई को भी युवकों ने पीट कर जख्मी कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस में दो नामजद व एक अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के पिडना गांव के रहने वाले नीरज कुमार जायसवाल पुत्र मथुरा प्रसाद ने थाने पहुंच कर पुलिस में तहरीर देकर बताया कि वह फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के तकिया चौराहा स्थित अंग्रेजी शराब ठेका की दुकान का सेल्समेन है। शुक्रवार रात 10 बजे दुकान पर मौजूद था। तभी दुकान से रायल स्टैक की एक बोतल दूसरे की उठा ले जाने की बात कही। इसी बात को लेकर तकिया चौराहा निवासी आलो...