बाराबंकी, जनवरी 13 -- बाराबंकी। उपनिबंधक कार्यालय नवाबगंज में एक व्यक्ति की फोटो व दस्तावेज का दुरुपयोग कर जालसाज ने दूसरे व्यक्ति के साथ किये गए जमीन के इकरारनामा को निरस्त करा दिया। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित पक्ष ने नगर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जहांगीराबाद थाना के ग्राम चकछेड़ा निवासी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व. पुत्तीलाल ने बताया कि उनके रिश्तेदार की चाय की दुकान उप निबंधक कार्यालय नवाबगंज के पास है। एक जनवरी को वह दुकान पर बैठा था। इसी दौरान वहां एक व्यक्ति आया। जिसके हाथ में इकरारनामा के दस्तावेज थे। उस पर उसकी फोटो लगी थी। जब उसने पूछा कि उसके साथ क्या फ्राड किया गया है तो उसने कहा कि तुम्हारे ऊपर कुछ नहीं होगा। पीड़ित ने बताया कि उसने उसी दिन रजिस्ट्री कार्यालय से इसकी नकल निकलवाई तो पता चला कि उसका अं...