गुड़गांव, जुलाई 15 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मानेसर साइबर क्राइम थाना क्षेत्र में जालसाजों ने एक लॉजिस्टिक कंपनी को लाखों की चपत लगा दी है। जालसाजों ने इस ठगी के लिए गुरुग्राम के मानेसर में स्थित एक प्रतिष्ठित कंपनी के नाम और उसके जीएसटी नंबर का अवैध रूप से इस्तेमाल किया। कंपनी निदेशक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आईएमटी मानेसर के सेक्टर-2 स्थित ब्राइस्टार मेप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक भूपेंद्र कुमार यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी कंपनी के नाम और जीएसटी नंबर का गलत इस्तेमाल किया। इस धोखे के ज़रिए ठगों ने दिल्ली के ओखला स्थित एनटीएल लॉजिस्टिक कंपनी से माल परिवहन की सेवाएं लीं, लेकिन उनका भुगतान नहीं किया। जब एनटीएल लॉजिस्टिक कंपनी को उनकी सेवाओं का भुगतान न...