अल्मोड़ा, फरवरी 24 -- विकासखंड के अछरौन गांव में एक व्यक्ति ने उसकी जमीन पर रास्ता बनाने के लिए पेड़ काटने की शिकायत की थी। वन विभाग ने सोमवार को जांच में पाया कि नाप भूमि में छूट प्रजाति के पेड़ काटे गए थे। अब राजस्व विभाग की ओर से मामले में कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण नवीन सिंह ने वन विभाग को शिकायत कर कहा था कि एक व्यक्ति की ओर से उनकी जमीन पर डेढ़ फिट के रास्ते को चौड़ा किया गया। साथ ही साल और भिमल के पेड़ भी काटे। शिकायत के बाद वन विभाग की टीम ने जांच की तो पाया कि कुछ भिमल के पेड़ नाप भूमि में काटे गए थे। वन विभाग के मुताबिक यह पेड़ छूट प्रजाति में आते हैं। साल के पेड़ कटने का अंश नहीं मिला। वहीं, सोमवार को राजस्व उपनिरीक्षक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। बताया कि नवीन सिंह के पिता के नाम की भूमि पर उनकी इजाजत के बगैर पेड़ को ...