महाराजगंज, जुलाई 27 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल क्षेत्र में एक शख्स ने एक साल पहले दूसरे की जमीन दिखाकर चौक निवासी एक व्यक्ति से पांच लाख 18 हजार रुपये ले लिया। उसके बाद जमीन का बैनामा न होने पर रकम वापस मांगने पर शख्स द्वारा धमकी दी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में नगर पंचायत चौक के वार्ड नंबर 12 निवासी दिनेश चंद प्रजापति ने बताया है कि निचलौल निवासी एक शख्स ने एक साल पहले उसको दूसरे की जमीन को अपना बताकर छह डिसमिल बेचने की बात की। उसको एक बार में 50 हजार नगद और चार लाख 68 हजार उसके बैंक खाता में ट्रांसफर किया गया। उसके बाद जमीन बैनामा के लिए बार बार कहने पर वह हीला हवाली करता रहा। उसका आरोप है कि बीते दो सप्ताह पहले उससे निचलौल में कुछ लोगों के साथ मुलाकात हुई और यह कहा गया कि जमीन ...