नोएडा, नवम्बर 6 -- रबूपुरा, संवाददाता। गाजियाबाद निवासी व्यक्ति ने फलेदा गांव स्थित अपनी कृषि जमीन को कुछ ग्रामीणों द्वारा धोखाधड़ी करके दोबारा बेचने का आरोप लगाया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गाजियाबाद की सूर्य नगर कॉलोनी निवासी राजेश कुमार गोयल ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया कि उसने फलेदा गांव निवासी सुखबीर से सन 2012 में कृषि भूमि खरीदी थी। उसने भूमि को सरकारी अभिलेखों में अपने नाम दर्ज करा दिया था। आरोप है कि सुखबीर की मौत के बाद उसके भाइयों राजपाल, बुद्धा और हरिलाल ने धोखाधड़ी कर राजस्व अभिलेखों में उस जमीन पर अपना नाम दर्ज करा लिया। इसके बाद बुद्धा और हरिलाल की मौत के बाद उस जमीन को उनके बेटों ने बतौर वारिस अपने नाम करा लिया। बाद में आधी जमीन को इन लोगों ने एक अन्य व्यक्त...