गाज़ियाबाद, दिसम्बर 28 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मसूरी थानाक्षेत्र में दूसरे की जमीन बेचकर महिला से सवा चार लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। फर्जीवाड़े का पता चलने पर महिला ने रकम वापस मांगी तो आरोपी अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा। एसीपी मसूरी से शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। सिहानी चुंगी निवासी शकीना बानो का कहना है कि कस्बा डासना निवासी महताब आलम नाम के व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया। उसने खुद को डीडीएएल इंडिया रियल एस्टेट कंपनी से जुड़ा बताते हुए कुशलिया में 100 वर्गगज जमीन दिलाने का झांसा दिया। शकीना का कहना है कि चार मार्च 2025 को साढ़े नौ हजार रुपये प्रति वर्गगज की दर से जमीन का सौदा तय हुआ। इस दौरान महताब आलम ने प्लॉट के दस्तावेज दिखाते हुए एडवांस के रूप में 11 हजार रुपये मांगे, जिस...