लखनऊ, फरवरी 19 -- जालसाजों ने संजीवनी अस्पताल के संचालक डॉ. एसएस गुप्ता को डेढ़ बीघा जमीन दिलाने के नाम पर 1.36 करोड़ रुपये ठग लिए। जालसाजों ने डॉ. और उनके परिचित को दूसरे का खेत दिखाकर खुद का मालिकाना हक बताया। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक में खाते खुलवाकर डॉ. से रकम भी ट्रांसफर करा ली। डॉ. के परिचित कलीम ने पांच के खिलाफ गोसाईंगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कलीम गोसाईंगंज अमेठी का रहने वाला है। हैनीमैन चौराहे पर स्थित संजीवनी अस्पताल के संचालक डॉ. एसएस गुप्ता को जमीन खरीदनी थी। उन्होंने अपने परिचित कलीम को बताया। कलीम की मुलाकात महमूदपुर नूरपुर बेहटा में रहने वाले अमरेंद्र सिंह से जनवरी 2024 में मुलाकात हुई। अमरेंद्र ने बताया कि लक...