देहरादून, अप्रैल 21 -- - सीबीएसई की तरफ से जांच के लिए पहुंची टीम ने पकड़ा फर्जीवाड़ा - झारखंड निवासी जिस आवेदक की जगह बैठे, वह चल रहा है फरार देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। सीबीएसई में अधीक्षक के पद पर भर्ती को दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा साल्वर और पेपर साल्व कराने की सेटिंग करने का आरोपी मुन्ना भाई गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी यूपी और दूसरा बिहार का निवासी है। परीक्षा नियंत्रक टीम की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की हुई। मामले में परीक्षा में जिस छात्र को बैठना था, उसे फरार घोषित किया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रविवार को केवि ओएनजीसी देहरादून में सीबीएसई में भर्ती की परीक्षा चल रही थी। केंद्र अधीक्षक जयकृष्ण ने थाने आकर तहरीर दी। बताया कि दो पालियों में चल रही परीक्षा में गौतम कुमार पासवान उम्र 36 वर्ष पुत्र नत्थू पासवान निवासी लेहबनी ...