हरदोई, मार्च 5 -- हरदोई। यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल माफिया ने सेंध लगाने में पा ली। मंगलवार को हाईस्कूल में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते दो मुन्नाभाई पकड़े गए। इसमें एक लड़की और एक लड़का है। इससे पहले भी जिले में दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए मुन्ना भाई पकड़े जाते रहे हैं। इस साल भी उन पर अंकुश लगा पाने के दावे फेल साबित हुए। मंगलवार को हाईस्कूल विज्ञान एवं इण्टरमीडिएट लेखा शास्त्र (वाणिज्य वर्ग) विषयों की परीक्षाएं तथा द्वितीय पाली में हाईस्कूल कृषि एवं इण्टरमीडिएट अर्थशास्त्र की परीक्षाएं हुईं। प्रदेश स्तर से नामित पर्यवेक्षक छह सचल दलों ने मंगलवार को स्कूलों में छापेमारी की। स्कूल परिसर और गेट के आसपास के सुरक्षा के इन्तजाम भी परखे। सुबह की पाली में हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा में विद्यापीठ इण्टर कॉलेज बावन हरदोई में बने केन्द्र पर ए...