नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी सरकारी नौकरी के लिए आयोजित परीक्षा में पैसे लेकर नकल करवाने और फर्जी उम्मीदवार से परीक्षा दिलवाने का काम करते थे। पकड़े गए आरोपियों में निजी स्कूल का शिक्षक, कार्यालय अधीक्षक और डमी उम्मीदवार शामिल है। पुलिस मुख्य आरोपी अंकुर और बिचौलिए की तलाश में छापेमारी कर रही है। आरोपी सुमित दाहिया के पास से अंकुर का आधार कार्ड, प्रवेश पत्र और ओएमआर शीट बरामद की गई है। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 18 मई को जवाहर नवोदय विद्यालय समिति में जूनियर सेक्रेटेरियट अटेंडेंट के पद के लिए सीबीएसई ने परीक्षा आयोजित की थी। ग्रेटर कैलाश स्थित एक निजी स्कूल में परीक्षा का केन्द्र बनाया गया था। यहां अंकुर नाम के उम्मीदवार ...