प्रयागराज, अक्टूबर 27 -- प्रयागराज। डीएलएड प्रथम सेमेस्टर परीक्षा शुरू होने के पहले दिन ही सोमवार को दूसरे की जगह परीक्षा देते एक अभ्यर्थी को पकड़ लिया गया। अग्रसेन इंटर कॉलेज लूकरगंज में सुबह दस से 12 बजे की प्रथम पाली में प्रथम प्रश्नपत्र (बाल विकास) की परीक्षा के दौरान प्रशिक्षु विवेक कुमार पुत्र श्रीपाल (अनुक्रमांक 25113503563) के स्थान पर ग्राम ककोहिया, पोस्ट रीठी, जौनपुर निवासी सचिन सिंह यादव पुत्र अच्छे लाल को पकड़ा गया। परीक्षा शुरू होते ही कक्ष निरीक्षक राम कृष्ण द्विवेदी एवं शशि प्रकाश श्रीवास्तव ने सत्यापन करते समय फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ लिया। इसकी सूचना पर्यवेक्षण कर रहे डायट प्रवक्ता डॉ. प्रसून कुमार सिंह एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जसरा की प्रवक्ता रीना यादव ने डायट प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप को दी। डायट...