बिजनौर, जुलाई 11 -- बिजनौर। सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर भाजपा युवा जिलाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अपने साथी छात्र की प्रोफाइल की नकल कर फर्जी अकाउंट बनाया और धमकी दी। शहर कोतवाल उदयप्रताप ने बताया कि आरोपी फैजयाब से दो मोबाइल बरामद हुए है। उसके खिलाफ एक ओर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। 08 जुलाई को हिमांशु कश्यप की इंस्टाग्राम आईडी से अपलोड की गई एक वीडियो पर नवेद नामक फर्जी अकाउंट से बिजनौर के भाजपा युवा जिलाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दी गई। 9 जुलाई को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर थी। उक्त आईडी की प्रोफाइल पिक्चर पर नावेद पुत्र शमशाद निवासी असौडा हापुड़ की तस्वीर लगी थी। नावेद से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह अकाउंट उसकी जानकारी के बिना किसी और ने बनाय...