मेरठ, सितम्बर 1 -- मेरठ शेरगढ़ी में किसी दूसरे का प्लॉट दिखाकर वृद्धा से एक प्रोपर्टी डीलर व फुलटन फाइनेंस कंपनी कर्मचारियों ने 16 लाख रुपये हड़प लिए। वृद्धा मकान बनाने पहुंची तो उसे धमकाकर भगा दिया गया। एसएसपी से शिकायत की तो सीओ सिविल लाइन से जांच कराई। आरोप सही मिलने पर एसएसपी ने थाना सिविल लाइन को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। सूरजकुंड के कांजी हाउस निवासी राजकुमारी पत्नी सुबोध ने बताया कि प्लॉट खरीदने शेरगढ़ी निवासी आकाशदीप पुत्र धन सिंह गुर्जर के पास गई। उसने फरीद निवासी किठौर से मिलकर शेरगढ़ी में एक प्लॉट दिखाया। प्लॉट का मालिक दिल्ली जाफराबाद निवासी शाहिद अली व मो. यासीन बताया। महिला ने 1 जनवरी 22 को प्लाट का बैनामा 16 लाख रुपये में कर लिया। प्रोपर्टी डीलर ने प्लाट खरीदने को 11 लाख रुपये का लोन फुलटन फाइनेंस कंपनी...