गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जालसाज ने दूसरे व्यति का आधार कार्ड इस्तेमाल कर सिम निकलवाई गई हैं। पीडि़त को इसके बारे में तब पता चला सत्यापन के लिए पुलिस उसके घर पहुंची। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। पुलिस को दी शिकायत में यूपी के अयोध्या निवासी अवधेश कुमार ने कहा कि वह गुरुग्राम के पालम विहार एरिया में किराए के मकान में रहता है। वह एक कंपनी में नौकरी करता है। बीती 28 मार्च को उसने कापसहेड़ा टोल के निकट से पटरी पर छतरी लगाकर बैठे पूर्ण चंद्र प्रकाश सोनू से सिम खरीदी थी। कुछ दिन बाद जब उसका मोबाइल खो गया तो उसने सिम जारी नहीं कराई। कुछ दिन पहले उसके घर पुलिस पहुंची तो उसे पता चला कि उसका आधार कार्ड का इस्तेमाल कर एक सिम निकलवाई गई हैं। वहीं उसे एक्टिवेट भी कर दिया गया। सोनू ने ही उसके आधार...