संवाददाता, जून 22 -- उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में चल रही आरक्षी भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। आगरा से एक युवती आरक्षी भर्ती के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर शनिवार को सहारनपुर की पुलिस लाइन पहुंची। पुलिसकर्मियों ने जब उसके दस्तावेज चेक किए तो नियुक्ति पत्र फर्जी निकला। युवती ने एडिट कर फर्जी नियुक्ति पत्र लाना स्वीकार किया है। आगरा की रहने वाली इस युवती को तत्काल हिरासत में ले लिया गया। उसके खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। सहारनपुर पुलिस लाइन में इन दिनों आरक्षी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इसी दौरान आगरा जैतपुर कलां के खेड़ा राठौर गांव निवासी युवती मीनाक्षी नियुक्ति पत्र लेकर पुलिस लाइन पहुंची और पुलिसकर्मियों को गुमराह करते हुए दस्तावेज जमा कराए। इसी दौरान जांच...