धनबाद, नवम्बर 28 -- धनबाद । आंगनबाड़ी की सेविका और सहायिका को अपने विभाग को छोड़कर दूसरे काम नहीं लगाने का निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव मनोज कुमार ने दिया है। यह आदेश सभी जिला के उपायुक्त को जारी किया है। आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका-सहायिका को मुख्यत : मिशन सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 को लेकर विशेष जिम्मेवारी सौंपी गई है। काम की अधिकता को देखते हुए इन्हें दूसरे कार्यों से अलग रखने का निर्देश जारी किया गया है। सचिव मनोज कुमार ने अपने पत्र में लिखा है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार आंगनबाड़ी कर्मियों की अतिव्यस्तता की वजह से उनसे दूसरे काम नहीं लेने का निर्देश दिया गया है। इसी पत्र के आधार पर सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र लिखा है। सचिव ने लिखा है कि इन कर्मियों को इनके लिए निर्धारित कार्य दायित्व के अतिरिक्त...