शिवपुरी, मई 12 -- मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक प्रेमिका ने अपने पहले प्रेमी को जहर खिलाकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को उसने अपने नए आशिक के साथ मिलकर अंजाम दिया। घटना जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर लिया है और परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मिथुन चंदेल मूल रूप से शिवपुरी के रन्नौद थाना क्षेत्र के बेदमहू गांव का रहने वाला था। कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम पर उसकी मुलाकात उत्तर प्रदेश की सपना जाटव से हुई थी। सपना ने अपने पहले पति को छोड़ दिया था और अशोकनगर में एक अन्य व्यक्ति के साथ पत्नी की तरह रह रही थी। इसी बीच वह मिथुन से मिली और उसके साथ कोलारस आकर किराए के मकान में रहने लगी। मिथुन की मां मसला चंदेल ने बताया कि जब मिथुन ट्रक लेकर बाहर गया हुआ था, उसी दौरान सपना ने मि...