पटना, फरवरी 21 -- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर में चल रहे तीन दिवसीय रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह के तहत 'उन्नत कृषि-विकसित भारत: पूर्वी भारत के लिए तैयारी' थीम पर शुक्रवार को दूसरे दिन राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई। शुभारंभ पद्म भूषण एवं ट्रस्ट फॉर एडवांसमेंट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज के अध्यक्ष डॉ. आरएस परोदा ने किया। डॉ. आरएस परोदा ने कहा कि भारत में दूसरी हरित क्रांति में कृषि अनुसंधान परिषद पटना की भूमिका अहम होगी। उन्होंने फसल-आधारित अनुसंधान प्रणाली से समग्र कृषि प्रणाली दृष्टिकोण की ओर एक आदर्श बदलाव का आह्वान किया, ताकि कृषि में स्थिरता और अनुकूलता सुनिश्चित हो सके। युवाओं को कृषि के क्षेत्र में लाने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास के महत्व पर बल दिया। उन्होंने संस्थान के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि सह...