हजारीबाग, जुलाई 21 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। सावन माह की दूसरी सोमवारी पर प्रखंड के सभी शिवालयों में शिव भक्तों की काफी भीड़ देखी गई। वहीं महुदी पहाड़ 500 ऊंची पहाड़ी पर स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर में शिवलिंग की पूजा करने के लिए श्रद्धालु घण्टों तक कतार में लग रहे। सैकड़ो श्रद्धालु रामगढ़ जिले के रजरप्पा के भैरवी नदी से 108 किलोमीटर पैदल चलकर बुढ़वा महादेव शिवलिंग पर जलाभिषेक किये। इस दौरान कई श्रद्धालुओं के द्वारा बुढ़वा महादेव मंदिर प्रांगण में कांडतरी एवं खैरातरी के शिवभक्त श्रद्धालुओं के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें शिव भक्तों के बीच खीर का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...