दुमका, जुलाई 21 -- शिवपहाड़ शिव मंदिर में सुबह से ही काफी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु भगवान शिव को जल अर्पित करने के लिए पहूंचे दुमका। पवित्र सावन माह के दूसरे सोमवारी को भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही दुमका के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। दुमका शहर के शिवपहाड़ शिव मंदिर यहां के श्रद्धालुओं के विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा हैं। सोमवार को शिवपहाड़ शिव मंदिर में सुबह से ही काफी संख्या मं महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को जल अर्पित कर पूजा अर्चना की। इसके साथ ही दुमका शहर के धर्मस्थान, डंगालपाड़ा, गिलानपाड़ा, बांधपाड़ा, गोपाल मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर जारी रहा। साथ ही ग्रामीण इलाकों के सिरसानाथ, चुटोनाथ, दानीनाथ, सुम्मेश्वर नाथ तथा कुरूवा शिव मंदिर में भी भक्तों का...