सिमडेगा, जुलाई 21 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर जिले में शिव आराधना के स्वर गूंजायमान रहे। अहले-सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जल और दूध से अभिषेक किया और बेल पत्र, धतूरे का पुष्प चढ़ाकर मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की। शहर के प्राचीन शिवस्थल सरना मंदिर, श्रीरामरेखाधाम, हनुमान वाटिका शिव शक्ति धाम, कंरगागुड़ी, केलाघाघ मंदिर, सामटोली, गुलजार गली, महावीर चौक स्थित शिवालयों में लोगों ने श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की। बानो के केतुंगाधाम, जलडेगा के पंचदेवालय में भी भक्तों की कतार लगी रही। इधर सावन माह में कांवरियों का उत्साह भी चरम पर है। कांवरियों के दल देवघर जा रहे हैं। जिले के शंख नदी से जल लाकर सरना बाबा के अभिषेक की गई। वहीं दूसरी ओर कोलेबिरा, बानो, जलडेगा, बांसजोर, प...