मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन की दूसरी सोमवारी पर शहर के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह चार बजे से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। साहूपोखर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। मंदिर समिति के सचिव संजय कुमार ने बताया कि दूसरी सोमवारी पर हजारों लोगों ने जलाभिषेक किया। पूरे दिन श्रद्धालुओं का आना जारी रहा। इधर, रामदयालु नगर स्थित बाबा मुक्तिनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ रही। पुजारी ने बताया कि सुबह से जलाभिषेक शुरू हुआ, जो दोपहर तक अनवरत जारी रहा। इधर, खबड़ा मनोकामान शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जमी रही। ब्रह्मपुरा स्थित बाबा सर्वेश्वरनाथ मंदिर के महंत संजय ओझा ने बताया कि दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा को जलाभिषेक किया। रात में भव्...