जहानाबाद, जुलाई 21 -- उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन की चुस्त रही व्यवस्था मेले में माइक से अनाउंसमेंट , ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही थी निगरानी जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता सावन माह की दूसरी सोमवारी के बराबर स्थित सिद्धेश्वरनाथ धाम में प्रशासन की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था रही। दूसरी सोमवारी पर भीड़ ने रिकार्ड तोड़ दिया। विभिन्न जिलों से आए सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा सिद्धनाथ पर जलाभिषेक किया। मेले में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें श्रद्धा के साथ सुगम दर्शन व जलाभिषेक की सुविधा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के देख रेख में मेले की हर गतिविधि पर प्रशासनिक नजर बनाए हुए था। मेले में माइक से अनाउंसमेंट , ड्रोन एवं...