मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- मुजजफ्फपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक के लिए कांवरियों का जत्था शुक्रवार से पहलेजा घाट से गंगाजल लाने के लिए रवाना होने लगा। पहलेजा जाने से पहले कांवरिये बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा का पूजन कर आशीर्वाद लिया। फिर बोल बम और हर-हर महादेव का जयकारे लगाते हुए कांवरिया पहलेजा के लिए रवाना हो गए। गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि दूसरी सोमवारी पर दूसरी सोमवारी पर पहली सोमवारी से दोगुनी भीड़ जुटने का अनुमान है। बताया कि बीते वर्ष भी दूसरी सोमवारी पर कांवरियों समेत दो लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया था। उन्होंने बताया कि कांवरियों की सुविधा के लिए सभी सेवा दल शनिवार शाम से सक्रिय होने लगेंगे और रविवार को जगह-जगह सेवा में तैनात रहेंगे। आज देर शाम ...