बगहा, जुलाई 21 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। सावन मास की दूसरी सोमवारी पर जिले के अलग-अलग शिव मंदिरों में शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। बेतिया राज के मंदिर पिउनी बाग शिवमंदिर में प्रात: साढ़े तीन बजे से ही रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया जो सुबह पांच बजे संपन्न हुआ। इसी प्रकार सागर पोखरा स्थित मनोकामना शिवमंदिर के प्रांगण में सुबह और शाम दोनों समय रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। शिवमंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बेतिया राज के मंदिरों के अधीक्षक आचार्य उमेश तिवारी ने बताया कि दूसरी सोमवारी के अवसर पर हजारों शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिला पुरुष पुलिस के जवान की तैनाती की गयी थी। जलाभिषेक के दौरान किसी भी भक्त को कोई परेशानी नहीं हुई। इसी प्रकार मनोकामना शिव मंदिर तथा कालीबाग के एकादश शिवल...