मधुबनी, जुलाई 21 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। सावन की दूसरी सोमवारी को जलाभिषेक को कांवरियों का जत्था रविवार को रवाना हुए। जयनगर से 40 किमी दूर मिथिला के बाबाधाम के रूप में शुमार रहिका प्रखंड के कपिलेश्वर नाथ महादेव का सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। रविवार की सुबह से देर शाम तक कमल बैरेज घाट पर स्नान व जलबोझी कर कांवरियों का जत्था समूहों में जाता रहा। बोलबम के उद्घोष से गूंजता रहा जयनगर का चप्पा चप्पा। कांवरियों में बड़ी संख्या में नेपाल व भारतीय क्षेत्र के महिला पुरुष कांवरिये शामिल थे। दूसरी सोमवार पर एकादशी तिथि के कारण जलाभिषेक का महत्व और बढ़ जाता है। बोल बम से कांवरिया पथ गूंज उठा। ट्रेन और बसों से लोग जयनगर पहुंचे। फिर यहां से कमला बैरेज से पवित्र जल लेकर रवाना हुए। इसमें महिलाओं की संख्या अधिक देखी गई। प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा की कड़ी व्यवस...