मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर। कांवरियों की बाइक चोरी पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है। दूसरी सोमवारी पर आधा दर्जन कांवरियों की बाइक चोरी हुई है। इसमें चार कांवरियों ने नगर और दो ने मिठनपुरा व काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। बताया गया कि कांवरियों के लिए बाइक पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण चोरी की वारदात हो रही है। दूसरी सोमवारी पर पहलेजा से जल लेकर शहर में आने के बाद कांवरियों को जहां पर रोक दिया जा रहा है। वह वहीं पर सड़क किनारे बाइक खड़ी कर जल लेकर पैदल ही बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचते हैं। जलाभिषेक के बाद जब कांवरिया वापस लौटते हैं, तो उनकी बाइक गायब रहती है। पहली सोमवारी पर तीन कांवरियों की बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज हुई थी। तब बाइक चोरों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुल...