धनबाद, जुलाई 20 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। श्रावण मास की आज दूसरी सोमवारी है। दूसरी सोमवारी पर आज कामिका एकादशी का महाशुभ संयोग बन रहा है। अर्थात महादेव के साथ- साथ भगवान विष्णु की भी कृपा बरसेगी। एक ओर शिवभक्त महादेव की अराधना करेंगे वहीं दूसरी ओर वैष्णव एकादशी का व्रत करेंगे। बड़ी संख्या में लोग सोमवारी को जल चढ़ाने बाबधाम को जाते हैं। रविवार को बसों से कार, बाइक व अन्य निजी वाहनों से श्रद्धालु बाबाधाम को रवाना हुए। हर -हर महादेव से गुजेंगे शिवालय : दूसरी सोमवारी पर हर हर महादेव के नाम से घर और मंदिर गूंजेंगे। सभी शिवालयों में इसके लिए विशेष तैयारी की गई है। शहर के भूईफोड़ मंदिर, खड़ेश्वरी मंदिर, दीनानाथ मंदिर, सर्वेश्वरी आश्रम सहित अन्य शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की कतार लग जाती है। जल अर्पण करने के लिए भूईफोड़ मंदिर में सुबह चार बज...