लखीसराय, जुलाई 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। अशोकधाम मंदिर के साथ ही जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में इन दिनों हर हर महादेव और बोलबम के नारों से वातावरण शिवमय बना हुआ है। 21 जुलाई को सावन की दूसरी सोमवारी है। इसको लेकर शिवभक्तों में काफी उत्साह है। खासकर श्री इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोकधाम में दूसरी सोमवारी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा रविवार की रात से ही सभी पुलिस व दंडाधिकारी को अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर रहकर सुरक्षा मुस्तैद करने का निर्देश दिया गया है। इस बार मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होने की उम्मीद है। भीड़ नियंत्रण के लिए मंदिर के गर्भगृह से लेकर पूरे मंदिर परिसर में चप्पे-चप्पे पर महिला- पुरुष पुलिस कर्मी के साथ बजरंग दल, स्थानीय युवक के साथ अन्य से सहयोग लिया जाऐगा। मंदिर क...