नवादा, जुलाई 21 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्रावण माह की दूसरी सोमवारी आज है। दूसरी सोमवारी पर वृद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग व अमृत सिद्धि योग में शिवभक्त जलाभिषेक करेंगे। जिले के सभी मंदिरों में तैयारियां पुरजोर हैं। मंदिर प्रबंधन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान कर चुका है। शहर के श्री पंचमुखी शोभनाथ मंदिर समेत साहेब कोठी मंदिर, गोवर्द्धन मंदिर, पाताल पुरी मंदिर, गढ़पर मंदिर, आंती शिवालय समेत तमाम मंदिरों में विशेष पूजन की व्यवस्था की गयी है। सभी शिवालयों में अहले सुबह से सभी शिवालयों में शिवभक्त जुटेंगे और विभिन्न शुभ मुहूर्त में पूजा-अनुष्ठान करेंगे। दूसरा सावन सोमवार व्रत श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को है। एकादशी होने के कारण भी इस दिन का विशेष महत्व है। इस दिन तीन शुभ योगों का निर्माण होने सावन सोमवार व्रत करना...