पटना, मई 14 -- दूसरी सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को जल्द ही वेतन आदि भुगतान किया जाएगा। जिला शिक्षा कार्यालय पटना ने शिक्षकों का ब्योरा मांगा है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने राजकमल कुमार ने बताया कि विशिष्ट शिक्षक के वेतन भुगतान के लिए परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर जनरेट किया जा रहा है। शिक्षकों का एचआरएमएस (मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली) पर ऑनबोर्डिंग करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने जिले के माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र लिखा है। प्राचार्यों से विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के पे मैट्रिक्स टेबल निर्देशिका के अनुसार शिक्षकों को ब्योरा प्राचार्यों को उपलब्ध कराए गए फॉर्मेट में सात दिनों के अंदर मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...