संवाददाता, मई 13 -- गया जिले अतरी थाना क्षेत्र के माफा गांव में दूसरी शादी से नाराज पत्नी ने बेटे ने मिलकर पति राज कुमार दास (55 वर्ष) की हत्या कर दी। यही नहीं ईंट से उसके प्राइवेट पार्ट को भी कूच दिया। घटना सोमवार की 10 बजे रात्रि की है। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि रात में परिवार में आपसी झगड़ा हो रहा था। किसी ने ध्यान नहीं दिया। क्योंकि घर के पड़ोस में लड़की की शादी हो रही थी। बाजा और डीजे की आवाज की वजह से कुछ सुनाई नहीं दे रहा था। मंगलवार की सुबह कुछ लोगों ने मृतक के सभी परिजनों को घर छोड़कर भागते हुए देखा। जब घर पहुंचे तो देखा कि राजकुमार दास की लाश पड़ी थी। वार्ड सदस्य सविता देवी ने 112 और थाने की पुलिस को फोन से जानकारी दी। अतरी थाना की पुलिस घटनास्थल पर फौरन दल-बल के साथ पहुंची । शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के ...