देवरिया, फरवरी 19 -- पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। पहले से शादीशुदा एक शख्स को दूसरी बार शादी रचाना महंगा पड़ गया। शादी की जानकारी होते ही ऐन मौके पर पहली पत्नी पुलिस बल के साथ मंडप पहुंच गई। लड़के वालों से पूछताछ के बाद पुलिस दूल्हा बने पति को थाने ले गई। सोमवार को आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के कुशमहां निवासी शिवानंद शर्मा की पहली शादी फाजिलनगर थाना क्षेत्र के सुमही गांव में हुई है। शादी के कुछ दिनों बाद पति-पत्नी में झगड़ा शुरू हो गया। इससे नाराज होकर पत्नी अपने मायके चली गई‌। इधर घरवालों ने शिवानंद की दूसरी शादी बघौचघाट थाना क्षेत्र के हरखौली (दुलारपट्टी) गांव में तय कर दी। शादी की तय तिथि पर सोमवार को लड़के पक्षवाले धूमधाम से पथदेवा के एक मैरिज हॉल में बारात लेकर पहुं...