देवरिया, फरवरी 18 -- पथरदेवा( देवरिया ), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले में एक हैरतगंज मामला सामने आया है। पहले से शादीशुदा एक शख्स दूसरी शादी रचा रहा था। इसी दौरान पहली पत्नी पुलिस बल के साथ शादी मंडप में पहुंच गई। दूल्हा बने पति को पकड़कर पुलिस थाने ले गई। घटना के बाद गुस्साए लड़की पक्षवालों ने शादी में खर्च हुए रुपए की वापसी को लेकर दूल्हे के पिता को बंधक बना लिया। देर रात तक दोनों पक्षों में पंचायत होती रही। किसी तरह से मंगलवार की भोर में लड़की पक्षवालों ने दूल्हे के पिता को रिहा किया। कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के कुशमहां निवासी एक व्यक्ति की पहली शादी फाजिलनगर थाना क्षेत्र के सुमही गांव में हुई है। शादी के कुछ दिनों बाद पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया। इससे नाराज होकर पत्नी अपने मायके चली गई‌। इधर पति की दूसरी शादी बघौचघाट ...