मैनपुरी, नवम्बर 23 -- थाना क्षेत्र के ग्राम सोनासी में पहली पत्नी होते हुए भी दूसरी शादी रचा रहा दूल्हा बरात सहित भाग निकला। पुलिस लेकर पहुंची पहली पत्नी ने हंगामा किया और 10 साल पहले ही शादी होने की बात कही। घटना के बाद थाने पहुंचे दुल्हन के पिता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी तो पुलिस आरोपी दूल्हे के पिता को थाने ले आयी है। थाना क्षेत्र के ग्राम सौनासी निवासी रामविलास पुत्र श्रीराम वाल्मीकि ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि उसने अपनी पुत्री 20 वर्षीय रोशनी की शादी आकाश पुत्र मुन्नालाल वाल्मीकि निवासी रम्पुरा अजीतगंज एलाऊ के साथ की थी। 22 नवंबर को बरात उसके घर आ गई तभी आकाश की पहली पत्नी पुलिस लेकर उसके घर आ गई और उसने कहा कि 10 साल पहले उसकी शादी आकाश से हो चुकी है। वह एक बच्चे की मां भी है। हंगामा बढ़ा तो आकाश और बराती मौके से भाग गए। म...