बगहा, अगस्त 21 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। एक पति ने दूसरी शादी करने और विरोध करने पर पहली पत्नी को मारपीट का घर से निकाल दिया है । आरोपी पत्नी को जान से मारने की धमकी दे रहा है । घटना बैरियाथाना क्षेत्र की है। मामले में मियापुर तिलंगही निवासी मुर्तुजा खान की पत्नी अप्सरा खातून ने बैरिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एसपी के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में अप्सरा खातून ने बताया है कि उसकी शादी 1995 में हुई। उसके पति कुवैत में रहकर काम करते हैं। शादी के बाद उसे तीन बच्चे हुए। उसके बाद पति ने घर खर्च के लिए रुपये देना कम कर दिया। अप्सरा ने एक दिन फेसबुक पर देखी कि उसके पति एक विदेशी लड़की के साथ है। इसकी पूछताछ करने पर पति गाली गलौज करने लगे। जब पति विदेश से घर लौटे तो घर खर्च के लिए पत्नी रुपये की मांग की तो पति मारकर उसका पै...