गोरखपुर, नवम्बर 26 -- सहजनवा,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से रविवार रात दूसरी शादी रचाने पहुंचे दूल्हे की पहली पत्नी ने पोल खोलकर हंगामा कर दिया था। इधर, दूसरी लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर दूल्हा, उसके पिता और एक अन्य परिजन पर केस दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस दूल्हे को हिरासत में ले लिया है। सहजनवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी लड़की की शादी ख़रैला पोखरा बशारतपुर निवासी कृष्ण नारायण शुक्ल के साथ तय की थी। 23 नवंबर को बारात आई। दूल्हे की पहली पत्नी को शादी जानकारी हुई तो मां के साथ पुलिस लेकर मैरेज हाल पहुंच गई और सारा पोल खोल दिया। पुलिस दूल्हे और उसके पिता को थाने लेकर गई। इधर,लड़की के पिता ने जालसाजी और तथ्यों पर छिपाकर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए 14 लाख रुपये हड़पने की बा...