प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 27 -- यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 33 विधवाएं दोबारा शादी करने के बावजूद विधवा पेंशन का लाभ उठा रही थीं। जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा किए गए सत्यापन में यह पोल खुली, जिसके बाद इन महिलाओं की पेंशन रोक दी गई और रिकवरी के आदेश जारी किए गए हैं। जिला प्रोबेशन विभाग विधवाओं को प्रति माह 1000 रुपये पेंशन देता है। जिले में कुल 73,436 विधवाएं इस लाभ का फायदा उठा रही हैं। जांच में सामने आया कि 33 महिलाओं ने दूसरी शादी कर ली, बावजूद इसके पेंशन का लाभ उठाया। सत्यापन के दौरान पाया गया कि बिल्हौर में 6, बिधनू में 6, पतारा में 6, कल्याणपुर और घाटमपुर में 5‑5, शिवराजपुर में 4 और सरसौल में 1 महिला ने फर्जी तरीके से पेंशन का लाभ लिया।एक-एक पाई वसूल करेगी सरकार जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह ने ब...