शाहजहांपुर, दिसम्बर 1 -- दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित कर घर से निकालने और न्यायालय में लंबित मामले के बावजूद दूसरी शादी करने के आरोप में फौजी पति प्रभाकर वर्मा समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। निगोही थाना क्षेत्र के उदरिया गांव की रहने वाली मानश्री पत्नी प्रभाकर वर्मा ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 27 अप्रैल 2016 को उसकी शादी प्रभाकर वर्मा के साथ हुई थी। शादी के बाद पति और उसके परिवार वाले दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करते रहे और एक दिन उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने इस पर निगोही थाने में मुकदमा दर्ज कराया, जो न्यायालय में विचाराधीन है। तलाक का मामला लंबित होने के बावजूद प्रभाकर वर्मा ने बिना तलाक लिए 9 नवंबर को उत्तराखंड में निशा पुत्री अनिल के साथ दूसरी शादी कर ली। इस शादी में उसका पूरा परिवार शामिल ...