लखीमपुरखीरी, जून 13 -- पहले दहेज के लिए उत्पीड़न किया। फिर दूसरी शादी कर लेने की बात कहकर पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया। दोनों की साल भर पहले शादी हुई थी। पीड़िता ने खमरिया थाने में पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। खमरिया थाना क्षेत्र के मिदनिया गांव की राधा राजपूत पुत्री वेद राजपूत की एक साल पहले नरेंद्र पुत्र रंकुमार निवासी फूलपुर पोंगवापुर थाना ईसानगर के साथ हुई थी। ईसानगर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में राधा का आरोप है कि कम दहेज लाने की तोहमत लगाकर उसका पति नरेंद्र आए दिन उसे मरता पीटता था। राधा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीते दिवस नरेंद्र ने उसे मारा पीटा और गहने कपड़े छीनकर घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह मायके चली आई। राधा का आरोप है कि पति नरेंद्र ने दूसरी शादी करने और उसे जान से मार देने की ध...