बलिया, नवम्बर 28 -- मनियर, हिन्दुस्तान संवाद। दूसरी शादी की तैयारी कर रहे एक युवक के खिलाफ पुलिस ने पहली पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जालधंर (पंजाब) के पिल्लौर थाना क्षेत्र की महिला ने पुलिस को बताया है कि मनियर थाना क्षेत्र के देवापुर निवासी रामकुमार वर्मा पुणे (महाराष्ट्र) के जेजुरी रेलवे स्टेशन का स्टेशन मास्टर था। पेशे से एएनएम संदीप का कहना है कि वहीं पर आते-जाते समय रामकुमार से मुलाकात हुई इसके बाद नजदीकी बढ़ी तो शादी का झांसा देकर शारिरिक सम्बंध बनाया। मैने से उससे अपने घरवालों से भी मिलवाया। कुछ दिनों बाद उसने शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुणे में ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एफआईआर होने के बाद अधिकारियों ने उसे सस्पेंड कर दिया। इसके बाद खुद को और नौकरी बचाने के...