फतेहपुर, दिसम्बर 13 -- फतेहपुर। सदर कोतवाली के फूलबाग कॉलोनी वीआईपी रोड निवासी रफीकुननिशां पत्नी मोहम्मद लल्लू ने पति व उसके परिजनों पर आरोप लगाए हैं। बताया कि उसका निकाह 16 नवंबर 2008 को मोहम्मद लल्लू निवासी गोपालपुर, थाना मलवां से हुआ था। दंपती से दो बच्चे अरमान और अलफिया हैं। आरोप है कि बच्चों के जन्म के बाद पति रोजी-रोटी के लिए मुंबई चला गया, जहां उसने परवीन नाम की महिला से अवैध दूसरी शादी कर ली। पति न तो बच्चों की परवरिश के लिए खर्च देता था और न ही देखभाल करता था। विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट करता और जान से मारने की धमकी देता था। 16 जुलाई 2024 को जब पति अपनी दूसरी पत्नी परवीन बानो व अन्य परिजनों के साथ गांव आया तो दूसरी शादी का विरोध करने पर सभी ने मिलकर उसे और उसके बेटे अरमान को लात-घूंसों व चप्पलों से पीटा। कोतवाल टीके राय ने ब...