भागलपुर, मई 8 -- थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक युवक ने अपनी विवाहिता पत्नी को बिना तलाक दिए, बिना उसके रजामंदी की दूसरी शादी रचा ली। जब पत्नी को इसकी जानकारी मिली तो मंगलवार की दोपहर वे अपने परिवार वालों के साथ अपने ससुराल पहुंची जहां ससुराल वालों ने उन्हें घर से भगा दिया। तब वह न्याय के लिए थाने पहुंची और थाने में कार्यरत महिला पुलिस पदाधिकारी को आपबीती सुनाई। पुलिस ने त्वरित करवाई दिखाते हुए आरोपित पति को थाने बुलाया और कड़ी फटकार लगाई। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...