खगडि़या, नवम्बर 21 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के नयागांव में एक युवक गुरुवार को दूसरी शादी कर रहा था। इसी बीच पहली पत्नी पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में युवक को हिरासत में ले लिया है। युवक की पहचान स्थानीय शशि कुमार दीपक के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि 21 को युवक शादी करने के लिए बारात लेकर जाने वाला था। इसी बीच हुई कार्रवाई लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...