हापुड़, अक्टूबर 1 -- गांव वैठ में पारिवारिक विवाद का गंभीर मामला सामने आया है। पीडि़ता ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका पति दूसरी शादी कर चुका है और अब उसे व उसके बच्चों को घर से बेदखल करने की कोशिश कर रहा है। पीडि़ता नगमा ने बताया कि जिस मकान में वह अपने चार बच्चों के साथ रहती है, वह उसके बेटे नदीम के नाम पर दर्ज है। बावजूद इसके इसरार आए दिन घर खाली करने की धमकी देता है। आरोप है कि 25 सितंबर को इसरार अपने साथियों कलुआ, गफ्फार, शहबाज, सुफियान और रईस के साथ जबरन घर में घुस आया और मारपीट की। इसी दौरान हुए हमले में बेटे नदीम की अंगुली धारदार हथियार से कट गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पीडि़ता ने कहा कि पति द्वारा लगातार उत्पीडऩ और धमकी से वह भयभीत है। इंस्पेक्टर महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि नगमा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज क...