मऊ, नवम्बर 5 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली अंतर्गत अमिला क्षेत्र के पिड़उथ सिंहपुर निवासी पति पर पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने का मामला प्रकाश में आया है। पहली पत्नी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति, ससुर और नवविवाहिता पर प्राथमिकी पंजीकृत किया है। पीड़ित ने तहरीर में बताया कि कोतवाली अंतर्गत अमिला क्षेत्र के पिड़उथ सिंहपुर निवासी राहुल सिंह का विवाह मंजू सिंह से हुआ था। दाम्पत्य जीवन ठीक नहीं चलने से दोनों अलग-अलग रहने लगे। वर्तमान में दोनों के तलाक का मुकदमा सिविल न्यायालय में लंबित है। न्यायालय में वाद लंबित होने के बावजूद राहुल सिंह ने सुलेखा सिंह से विगत 15 अक्तूबर को दूसरी शादी रचा ली। पहली पत्नी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति राहुल सिंह, ससुर रामचन्द्र सिंह और नवविवाहिता सुलेखा सिंह पर विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजी...